Modi का Twitter Account किसने किया Hack, PM Cares Fund में Bitcoin दान करने को कहा | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 300

Twitter on Thursday said the account linked to Prime Minister Narendra Modi's personal website was hacked, and it has now been restored. We're aware of this activity and have taken steps to secure the compromised account. We are actively investigating the situation. At this time, we are not aware of additional accounts being impacted. Watch video,

2 सितंबर की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक कर लिया गया था. ये पीएम की पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट है. हालांकि अब अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है. पीएम मोदी के इस एकाउंट के हैक करने के बाद हैकरों ने डोनेशन की मांग की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के इस एकाउंट को देर रात हैक किया गया, जिसके बाद हैकरों ने कोरोना वायरस राहत के नाम पर बिटकॉइन की मांग की. देखें वीडियो

#PMModi #Twitter #Hacked